Kiran Mishra

Add To collaction

लेखनी कहानी -01-Jul-2023

प्रतियोगिता-

मेहनत सबसे अच्छा गुण है
आलस बहुत बड़ा दुर्गुण है

आलस में क्या रखा है
ये रोग दिलान वाला है

सभी काम में देरी करता
अपमानित करने वाला है

जीवन हो विद्यार्थी का तो
मेहनत से क्या घबराना है

कुछ वर्षों का तप करके
जीवन भर फल खाना है

जाड़ा गर्मी बरसात का पानी
ये तो एक बहाना है

जिसने ठाना लक्ष्य अपना
उसे न कोई रोकने वाला है

संकल्प की राहों पर चलकर
वो शिखर को छूने वाला है

ऊंचा ललाट फिर होगा उसका
परीक्षा से नहीं डरने वाला है

फिर मौसम के पदचापों का
यश स्वयं वह पाएगा

पर्वों के अम्बर से एक दिन
अभिनन्दन पुष्प बरसाएगा

ढ़हे हुए मकान सा आलस
यह जबरी तन पर छाएगा

लेकिन कर्म यही करना है कि
यह छोड़ आपको जाएगा॥

किरण मिश्रा #निधि#

आधे-अधूरे मिसरे /प्रसिद्ध पंक्तियाँ

   19
2 Comments

सुन्दर सृजन

Reply

अदिति झा

17-Jul-2023 12:18 AM

Nice 👍🏼

Reply